Search

Translate

Raniwara Ki Kuch Khas Bate

 रानीवाड़ा की शान 


Raniwara city
 रानीवाडा सिर्फ हमारी शान
🌞 वो गर्मियों की शाम , 
 🚦वो रेलवे फाटक जाम ,, 
   वो रानीवाडा खुर्द का रोड, 
 वो बडगाॅव चौराहे का मोड़ ,
🌳 वो रानीवाड़ा की हवा, . 
वो बजरंग /भवानी मेडिकल की दवा,,
वो रानीवाडा के लोगों की पुकार,

  वो गुलाब जी के ज्वैलरी की दुकान,,
वो रानीवाडा का जासूस . 

रामदेव टेन्ट हाउस ,,
वो सतीश कुमावत का ऑफिस, 

 है पड पंचायतों का टाफीक ,,
 . 👥 वो नोबल  स्कूल के सर, . 
 पर रूपजी सर का है डर,, 
वो माली व भाटो की हरी सब्जी

🍏 वो जोधपुर मिष्ठान की लस्सी,,
🍼 वो सरस डेरी का दूध, . 
🍯 पानी मिलता सबको शुद्ध,, 
वो सेवाडीया मेले का आयोजन

 खुब होता है लोगों का मनोरंजन,, . 
👪 वो जनसंख्या पब्लिक की है कम .
 पर एक से बढ कर एक में है दम,, वो राज ढाबे का खाना,

 वो कैलाश का शुद्ध मावा,,
 . 🍹वो लहरिया होटल का महंगा शेक . 
🎂वो कैलाश होटल का मावा केक वो रानीवाडा है हाई फाई
 समाज सेवी है एनडी भाई, 
 . वो रानीवाड़ा है नेताओं का मंच .
  सब पे भारी भुपजी सरपंच,, वो जालोर जिले की नाडी (नस) 
 सुविधा में है टैक्सी, बस, रेलगाडी,,
 . वो लोग कहते हैं रानीवाडा मोटा . कबूतरों के लिए है 
3 मंजिला चोहटा वो रानीवाडा में फेमस झालमीया नट फेमस है 
आपेश्वर महादेव का मठ,, . फेमस है जे पी जनरल की दुकान . 
फेमस है हाथी पोल का मकान,, वो रानीवाडा की हल्की फुल्की मीठा लाल की दुध कुल्फी,, 
.वो रानीवाडा है साफ सुथरा गांव . मिलजुल कर रहते 
36 कोम,, वो प्रकाश कुमार मोदी की लिखावट कर दीं रानीवाडा गांव की बनावट,,